250 Physics Important Questions Part -2 | NDA, Navy & Airforce

TRSJ
0

Introduction


Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 250 Physics Important Questions. And This is 2nd part Of Its Series. 


Physics Important Questions


Start Now



26. किसी स्थान पर गुरुत्वीय त्वरण π² m/sec² हो तो तब 1 मी. लंबे सरल लोलक का आवर्तकाल कितना होगा
(a) 2/π sec
(b) 2π sec
(c) 2 sec
(d) π sec

Ans. (c)

27. एक वैद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण P है। इसे एकसमान विद्युत क्षेत्र E में न्यूनतम स्थितिज ऊर्जा की अवस्था में रखा गया है। P और E के मध्य कोण होगा
(a) Zero
(b) π/2
(b) π sec
(d) 3π/2 sec

Ans. (a)

28. जब किसी वस्तु का विस्थापन, आयाम का आधा है तब उसकी स्थितिज ऊर्जा और कुल ऊर्जा का अनुपात क्या होगा?
(a) ½
(b) ¼
(c) 1
(d) ⅛

Ans. (b)

29. 1 मीटर त्रिज्या वाले धातु के गोले की धारिता के समान धारिता वाले 40 मिमी व्यास वाले समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी होगी
(a) 0.01mm
(b) 0.1 mm
(c) 1.0mm
(d) 10mm

Ans. (b)

30. यदि एक निकाय का आयतन घट रहा है तब निकाय द्वारा किया गया कार्य होगा
(a) शून्य
(b) नगण्य
(c) ऋणात्मक
(d) धनात्मक

Ans. (c)

31. यदि समान ताप व दाब पर दो द्विपरमाणुक गैसों के घनत्व क्रमषः p1 और p2 हों तो इन गैसों में ध्वनि के वेगों का अनुपात होगा
(a)√p2/p1
(b) √p1/p2
(c) p1•p2
(d) √p1•p2

Ans. (a)

32. एक 20 F वाले संधारित्र को 500volts तक आवेशित करने के पश्चात् एक अन्य 10 F वाले संधारित्र जो कि 200 volts तक आवेशित है, के साथ समान्तर क्रम में जोड़ दिया जाता है। उभयनिष्ठ विभव होगा
(a) 200 volts
(b) 300 volts
(c) 400 volts
(d) 500 volts

Ans. (c)

33. साबुन कपड़े साफ करने में सहायता करता है, क्यों
(a) यह घोल का पृष्ठ तनाव कम करता है
(b) यह घोल को शक्ति प्रदान करता है
(c) साबुन के रसायन परिवर्तित होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(ads1)
Ans. (a)

34. सरल लोलक का गोलक एक खोखला गोला है जो पारे से पूर्णतः भरा है। यदि एक तिहाई पारा निकाल लिया जाए तो लोलक का आवर्तकाल
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) 2 सेकेंड होगा

Ans. (a)

35. वायु से काँच में जाते हुये प्रकाष के परावर्तन में यदि परावर्तित प्रकाष पूर्णतः ध्रुवित है तो आपतन कोण का मान होगा
(a) sin-¹(n)
(b) sin-¹(1/n)
(c) tan-¹(1/n)
(d) tan-1(n)

Ans. (d)

36. किसी चालक लूप को जब चुम्बकीय क्षेत्र में गति कराया जाता है तो इसमें प्रेरित आवेष का मान निर्भर करता है
(a) चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर पर
(b) सिर्फ प्रारम्भिक चुम्बकीय फ्लक्स पर
(c) चुम्बकीय फ्लक्स में कुल परिवर्तन पर
(d) अंतिम चुम्बकीय फ्लक्स पर

Ans. (c)

37. एक वृत्तीय मोड़ पर जिसकी त्रिज्या 15 मीटर है, एक साइकिल संवार 24 kg/h की चाल से मोड़ ले रहा है। उदग्र से कितने कोण पर उसे झुक जाना पड़ेगा ? ( g = 9.8m/s 2 )
(a) tan-¹(0.10)
(b) tan-¹(0.20)
(c) tan-¹(0.30)
(d) tan-¹(0.40)

Ans. (c)

38. एक विद्युत परिपथ में धारा वोल्टेज से π/2 कोण से पष्चगामी है। परिपथ में है
(a) केवल R
(b) केवल L
(c) केवल C
(d) R एवं C

Ans. (b)

39. आयतन प्रतिबल अथवा अभिलम्ब प्रतिबल एवं आयतन विकृत्ति के अनुपात को कहा जाता है -
(a) बल्क गुणांक
(b) यंग गुणांक
(c) विकृत्ति
(d) इनमें से कोई नही

Ans. (a)

40. एक चालक में 4.8 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। चालक में से प्रति सैकण्ड प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 3x10¹⁹
(b) 7.68 x 10²⁰
(c) 7.68x10²¹
(d) 3 x 10²⁰

Ans. (a)

41. वायुमंडलीय दाब में अचानक कमी से संकेत मिलता है
(a) तूफान
(b) वर्षा
(c) साफ मौसम
(d) शीत लहर

Ans. (a)

42. जब अर्द्धचालक को गर्म करते हैं, तो उसका प्रतिरोध
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) कुछ निष्चित नहीं है
(ads2)
Ans. (a)

43. यदि किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक और ऊर्ध्वाधर घटक एक समान हैं, तो नमन कोण का मान क्या होगा?
(a) 30°
(b) 90°
(c) 45°
(d) 0°

Ans. (c)

44. यदि एक सरल लोलक की लंबाई में 2% वृद्धि कर दें, तब इसका आवर्तकाल होगा
(a) 2% घटता है
(b) 2% घटता है
(c) 1% बढ़ता है
(d) 1% बढ़ता है

Ans. (c)

45. जब ⁹²U²³⁵ के नाभिक पर न्यूट्रॉनों की बौछार की जाये तो उत्सर्जित न्यूट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Ans. (c)

46. एक पिंड पर लगाया गया बल सदिश F = 6i –8j +10k द्वारा प्रदर्शित होता है तथा इसका त्वरण 1 m/s² है। पिंड का द्रव्यमान क्या है
(a) 10 kg
(b) 10√2 kg
(c) 20√2 kg
(d) None of these

Ans. (b)

47. यदि किसी स्प्रिंग में धारा प्रवाहित की जाए तो स्प्रिंग
(a) संकुचित होती है
(b) फैलती है
(c) दोलन गति करती है
(d) अपरिवर्तित रहती है

Ans. (a)

48. पूर्णतया अप्रत्यास्थ ढ़क्कर ( Perfectly inelastic collision) के लिए 'e' का मान होता है।
(a) = 1
(b) > 1
(c) Zero
(d) None of these

Ans. (c)

49. हाइड्रोजन परमाणु की n = 1 कक्षा का इलेक्ट्रॉन 13.6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट से बँधा होता है। यदि हाइड्रोजन परमाणु = 3 अवस्था में हो तो उसे आयनित करने हेतु कितनी ऊर्जा की आवष्यकता है
(a) 13.6 eV
(b) 4.53 eV
(c) 3.4 eV
(d) 1.51 eV

Ans. (d)

50. एक व्यक्ति अपना आभासी प्रतिबिम्ब दर्पण को अपने चेहरे के काफी समीप रखकर देखता है। जब वह दर्पण को अपने चेहरे से दूर ले जाता है तब प्रतिबिम्ब उल्टा हो जाता है। वह किस प्रकार के दर्पण का उपयोग कर रहा है
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (c)


Read Other Parts

Part-3 -- Click Here

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)