Introduction
Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 250 Physics Important Questions. And This is 1st part Of Its Series.
Start Now
1. एक 5 सेमी त्रिज्या के खोखले गोलाकार को 10 वोल्ट तक आवेषित किया जाता है। गोलाकार के केन्द्र पर विद्युत विभव होगा
(a) 0 V
(b) 10 V
(c) केंद्र से 5 सेमी की दूरी पर
(d) केंद्र से 25 सेमी की दूरी पर
(a) 0 V
(b) 10 V
(c) केंद्र से 5 सेमी की दूरी पर
(d) केंद्र से 25 सेमी की दूरी पर
Ans- (b)
2. 100 V विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी
(a) 1.6x10-¹⁷ J
(b) 1.6 x 10²¹ J
(c) 1.6 x 10-²⁹ J
(d) 1.6 x 10-³⁴ J
Ans- (a)
2. 100 V विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी
(a) 1.6x10-¹⁷ J
(b) 1.6 x 10²¹ J
(c) 1.6 x 10-²⁹ J
(d) 1.6 x 10-³⁴ J
Ans- (a)
3. कण के गति के द्रव्यमान उचित परिभाषा किसके द्वारा दी जाती है ।
(a) संवेग द्वारा
(b) गतिज ऊर्जा द्वारा
(c) त्वरण द्वारा
(d) वेग एवं विस्थापन द्वारा
Ans- (a)
4. किसी पिंड पर एक समान बल लगाने से निम्न में से नियत रहने वाली कौन सी राशि है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(c) संवेग
(b) वेग
(d) त्वरण
Ans- (d)
(a) संवेग द्वारा
(b) गतिज ऊर्जा द्वारा
(c) त्वरण द्वारा
(d) वेग एवं विस्थापन द्वारा
Ans- (a)
4. किसी पिंड पर एक समान बल लगाने से निम्न में से नियत रहने वाली कौन सी राशि है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(c) संवेग
(b) वेग
(d) त्वरण
Ans- (d)
5. एक धातु की प्लेट को एक समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच रख दिया जाता है। तो संधारित्र की धारिता
(a) बढ़ती है
(b) धारिता प्लेट की स्थिति पर निर्भर नहीं करती है
(c) अधिकतम होती है जब प्लेट को प्लेटों के बीच में रखा जाता है।
(d) अधिकतम होती है जब प्लेट को संधारित्र की किसी एक प्लेट को स्पर्श करती है
Ans- (a & b)
6. न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम सार्वत्रिक होता है क्यों?
(a) यह सदैव आकर्षक होता है
(b) यह सौर मंडल के सभी सदस्यों एवं कणों पर लागू होता है
(c) यह सभी दूरियों के लिये लागू होता है तथा माध्यम से प्रभावित नही होता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (b)
7. पृथ्वी के सतह पर स्थित 1 kg द्रव्यमान के पिंड पर लगता बल है
(a) 1N
(b) 6.67x10-¹¹ N
(c) 9.8N
(d) 1/9.8 N
Ans- (c)
(a) 1N
(b) 6.67x10-¹¹ N
(c) 9.8N
(d) 1/9.8 N
Ans- (c)
8. एक वायु संधारित्र की धारिता 1pF है। यदि प्लेटों के बीच की दूरी दुगुनी कर दी जाये एवं प्लेटों के मध्य मोम भर दी जाये तो धारिता बढ़कर 2pF हो जाती है, मोम का परावैद्युतांक होगा
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Ans- (b)
9. दो वस्तुएँ जिनके द्रव्यमान m, व से पहले इसका वेग क्रमशः m, है, टकराने V₁ व V2 है। टकराने के बाद इनके वेग हैं तब m, : m, होगा
(a) Vi / V2
(b) V2 / V1
(c) 1:1
(d) V²1/V²2
Ans- (c)
(a) Vi / V2
(b) V2 / V1
(c) 1:1
(d) V²1/V²2
Ans- (c)
10. प्रतिरोध का ताप गुणांक धनात्मक होता है?
(a) कार्बन के लिये
(b) जर्मेनियम के लिये
(c) तांबे के लिये
(d) वैद्युत अपघट्य के लिये
11. समान दूरी पर रखी n प्लेटों को मिलाकर एक संधारित्र को बनाया गया है। यदि इन्हें एकान्तर क्रम में संयोजित किया गया है। यदि दोनों प्लेटों के मध्य धारिता C हो, तो परिणामी धारिता होगी
(a) C
(b) nC
(c) (n- 1)C
(d) (n+1)C
Ans- (c)
12. यदि एक बिल्डिंग से ऊपर से नीचे की ओर जाती हुई लिफ्ट की रस्सी अचानक टूट जाये, तो लिफ्ट में खड़े हुए आदमी को अपना भार महसूस होगा-
(a) अधिक
(b) कम
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (c)
13. बल द्वारा किया गया कार्य.......होता है जब विस्थापन बल की दिशा के अभिलम्ब होता है।
(a) अधिकतम
(b) न्यून
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (c)
14. 6uF के तीन संधारित्र से मिलाकर निम्नतम और अधिकतम कितनी धारिता प्राप्त की जा सकती है
(a) 64F, 18 F
(b) 3F, 12 F
(c) 2F, 12 F
(d) 2F, 18 F
Ans- (d)
15. स्टोक ( Stoke) के अनुसार r त्रिज्यावाली कोई गोलीय वस्तु η श्यानता गुणांक वाले तरल में सीमान्त वेग V से गिरती है तो वस्तु के सम्पर्क वाले तहों के बीच श्यान बल (F) होता है
(a) πηrv
(b) 6πηrv
(c) 9πηrv
(d) None of these
Ans- (b)
16. सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में अधिक श्यान तेल (More Viscous oil) प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
(a) तेल का तल तनाव कम होता है
(b) गर्मियों में ताप वृद्धि के कारण, तेल की श्यानता कम होती है
(c) गर्मियों में ताप वृद्धि के कारण, तेल की श्यानता अधिक होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b)
17. जब दूध को मथा जाता है, मक्खन इससे पृथक हो जाता है-
(a) अपकेन्द्र बल के कारण
(b) आसंजन बल के कारण
(c) ससंजन बल के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
Ans- (a)
18. वृत्ताकार मार्ग पर गतिमान कण के लिये जो भौतिक राशियाँ स्थिर रहती हैं, वे हैं
(a) चाल
(b) गतिज ऊर्जा
(c) कोणीय संवेग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- (d)
19. व्यतिकरण से प्राप्त ऊर्जा
(a) उच्चिष्ठ पर उत्पन्न होती है
(b) निम्निष्ठ पर नष्ट हो जाती है।
(c) अविनाशी रहती है, लेकिन पुनः वितरण की जा सकती है
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans- (c)
20. व्यतिकरण उत्पन्न करने वाली दो प्रकाष तरंगों के आयामों का अनुपात 3 : 2 है तो व्यतिकरण फ्रिन्जों की अधिकतम व न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात है
(a) 36:1
(b) 9:4
(c) 25:1
(d) 6: 4
Ans- (c)
21. जब बहुत सारी छोटी-छोटी बूंदों से मिलाकर एक बड़ी बूँद बनाई जाए, तब ऊर्जा
(a) मुक्त होती है
(b) शोषित होती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a)
22. लोलक का आवर्तकाल पृथ्वी के केन्द्र पर होंगा
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) शून्य एवं अनंत के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b)
23. एक कुण्डली जिसका क्षेत्रफल 2m 2 है, एक चुम्बकीय क्षेत्र में रखी है, जो 2 सैकण्ड में 1 वेबर / मीटर2 से परिवर्तित होकर 4वेबर/मीटर में हो जाता है, तो कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल होगा
(a) 4 V
(b) 3 V
(c) 1.5V
(d) 2 V
Ans- (b)
24. किसी प्रत्यावर्ती वोल्टता को E = 20sin 300t से निरूपित किया जाता है। तो एक पूरे चक्कर में वोल्टता का औसत मान होगा
(a) शून्य
(b) 10 volt
(c) 20√2 volt
(d) 20/√2 volt
Ans- (a)
25. एक सरल लोलक ऐसे गोलक का बना है जो पारे से भरा हुआ एक खोखला गोला है और तार से लटकाया गया है। यदि थोड़ा-सा पारा गोले के बाहर निकाल दिया जाये तो लोलक का आवर्तकाल
(a) अपरिवर्तित रहेगा
(b) बढ़ जायेगा
(c) घट जायेगा
(d) अनियमित हो जायेगा
Ans- (b)
Read Other Parts
Part-2 -- Click Here